रांची। अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आंदोलनरत संघ के एक धड़े ने जिला स्कूल में आपातकालीन बैठक बुलाई है। ये आपातकालीन बैठक किन मुद्दों पर होगी, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है ,परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी विशेष प्रस्ताव और संगठन की नीति पर विशेष चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य शाखा की निर्देश के आलोक में कर्मियों का रांची पहुंचना जारी है। हालांकि इस बैठक की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।

मालूम हो की एनएचएम कर्मी विगत 16 जनवरी से आंदोलनरत है। धरना प्रदर्शन के बाद मांगे नहीं पूरी होने पर 24 जनवरी से कर्मी आमरण अनशन पर हैं। बिगड़ती सेहत के बावजूद इनका आंदोलन जारी है। आंदोलन के वावजूद राज्य सरकार की तरफ से किसी तरह के सकारात्मक कदम नहीं उठाई गई है । राज्य भर की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक 10 फरवरी से चल रहे फाइलेरिया रोधी कार्यक्रम में अलग अलग समूह के लोगों को जोड़कर दवा वितरण का कार्य कराया जा रहा है।

इसके बावजूद प्रतिरक्षण से लेकर प्रसव गृह और अस्पतालों में कर्मियों के नहीं रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। ऐसे में आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों की आपातकालीन बैठक किस तरफ दिशा तय करेगी यह आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल अटकलों का दौर जारी है और कर्मियों की तरफ से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...