बेतिया।एक बार फिर मध्याह्न भोजन में लापरवाही स्कूली बच्चों की जान पर बन आया। दूषित मध्याह्न भोजन खाने से 35 स्कूली बच्चे बीमार हो गये। मामला बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बाबू टोला की है। जहां मध्याह्न भोजन खाकर बीमार हुए स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने का काम एक एनजीओ को दिया गया है। उसी एनजीओ ने खाना बनाया था। बच्चों ने जैसे ही मध्याह्न भोजन खाया, पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गयी। देखते ही देखते 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। बच्चों की स्थिति देख आनन-फानन में एंबुलेंस से स्कूली बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीन बच्चों की स्थिति देख उनहें बेतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...