मुंगेर। सरकारी स्कूल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब फूड प्वाइजनिंग से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है। जहां के 14 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात 9.45 के आसपास रमनकाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से एक साथ 14 बच्चे आए। सभी की तबीयत खराब होने लगी। कुछ बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

जानकारी के मुताबिक 14 बच्चों ने रात में रोटी और कावली चना की सब्जी के साथ दूध लिया था।भोजन करने के बाद सभी सोने के लिए अपने-अपने कमरे में जा रहे थे, इस बीच तबीयत खराब होने लगी। कुछ को दस्त लग गए और पेट में दर्द होने लगा। आनन-फानन में तत्काल सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...