गिरिडीह । शिक्षा विभाग के एक दिवसीय कार्यशाला में बुधवार को गिरिडीह जिले के कई मुखिया शामिल हुए. नगर भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में डीईओ नीलम आइलिन टोप्पो, एरिया अधिकारी रामजी, बीईओ सरिता कुमारी, एडीपीओ देवेश सिन्हा, एपीओ रोहित कमल और मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल भी शामिल हुए.

इस दौरान डीईओ ने कहा की ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए सरकार कई योजना चला रही है. जरूरत है की हर योजनाओं की जानकारी छात्रों के माता-पिता और मुखिया को रहे. डीईओ नीलम ने एमडीएम, पोशाक वितरण और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की जानकारी देते हुए कहा की इन योजनाओं के जरिए छात्रों का स्कूल में ठहराव कराया जा सकता है.

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को डीईओ ने महत्पूर्ण बताते हुए कहा की छात्रों को इस योजना की जानकारी देना जरूरी है. जिसे हर छात्र खुद में पढ़ाई को लेकर जागरूक बन सके. इस दौरान कार्यशाला को एरिया अधिकारी रामजी, एडीपीओ देवेश सिन्हा ने भी संबोधित किया।

ADPO ने शिक्षा विभाग के योजनाओं की हर जानकारी से अवगत कराया. और कहा की एमडीएम और पोशाक वितरण छात्रों के हित को लेकर है जिसे उनके माता पिता पर किसी तरह का बोझ न पड़े, और वो अपने बच्चो को स्कूल भेज सके. कार्यशाला में जिले के कई मुखिया शामिल हुए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...