हरियाणा की डांसिंग क्वीन Sapna Choudhary पहुंचीं लखनऊ, कर सकती हैं सरेंडर, जानें क्या है मामला…

लखनऊ: हरियाणावी मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आज वो लखनऊ पहुंची हैं और कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं. डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है और सपना चौधरी आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं.

जानिए क्या है मामला

सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट ने बीते दिनों गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। कहा जा रहा है कि लखनऊ पुलिस सपना चौधरी की तलाश कर रही है। सपना चौधरी अगर खुद कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

सपना चौधरी और अन्य के खिलाफ लखनऊ स्थित आशियाना थाने में केस दर्ज हुआ था। उनपर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ ये एफआईआर डांस शो में पैसा लेने के बावजूद नहीं पहुंचने के मामले में दर्ज की गई थी। इसके बाद से वे अब तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुई हैं।

पैसे लेने के बावजूद शो में नहीं पहुंची सपना

ये एक पुराना मामला है जो 13 अक्टूबर 2018 का बताया गया है। तब आशियाना के एक निजी क्लब में सपना चौधरी का शो आयोजित किया गया था। शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे। सपना को दोपहर तीन बजे कार्यक्रम में आना था और कार्यक्रम रात को 10 बजे तक चलना था। सपना चौधरी का शो जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली ने आयोजित कराया था।

शिक्षक-पत्रकार समेत तीन की मौत : पत्नी को स्टेशन लेने जा रहे थे शिक्षक, पत्रकार की बाइक से हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत

Related Articles

close