शिक्षक-पत्रकार समेत तीन की मौत : पत्नी को स्टेशन लेने जा रहे थे शिक्षक, पत्रकार की बाइक से हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत

प्रयागराज। देर रात हुए सड़क हादसे में शिक्षक व पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक की आपस में टक्कर हो गयी। हादसे के वक्त बाइक सवार शिक्षक अपनी पत्नी को लेने के लिए स्टेशन जा रहे थे, वहीं सामने से एक पत्रकार अपने एक सहयोगी के साथ आ रहे थे। दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में तीनों की मौत हो गयी।

यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भगदेवा निवासी सुनील द्विवेदी (42 वर्ष) पेशे से शिक्षक थे। बुधवार की शाम को बाइक लेकर अपनी पत्नी को रिसीव करने नारीबारी जा रहे थे। इसी बीच हिनौती झंझरा चौबे के पास बाइक सवार सुनील द्विवेदी व सामने से आ रही स्कूटी सवार दो युवकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

स्कूटी सवार रोहिणी कुमार पत्रकार(35 वर्ष) निवासी रानीगंज शंकरगढ़ व अश्मित केसरवानी( 21 वर्ष) निवासी पुरानी बाजार शंकरगढ़ किसी कार्य से नारीबारी गए थे और वहां से वापस शंकरगढ़ लोट रहे थे की बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने इलाकाई पुलिस को दी। घायलों को एस आर एन प्रयागराज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अंत्य परीक्षण कर तीनों को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के शिक्षक और पत्रकार की हादसे में मौत हो जाने से शिक्षकों और पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।

पुलिस के पहुंचने तक बाइक सवार युवक सुशील द्विवेदी(45) पुत्र राम अभिलाष निवासी कपड़ौरा थाना शंकरगढ़ की सांसें थम चुकी थीं। रोहिणी और अश्मित को पुलिस अस्पताल में ले गई। डॉक्टरों से दोनों को एसआरएन रेफर कर दिया। एसआरएन में इलाज के दौरान रोहिणी प्रसाद एवं अश्मित की भी मौत हो गई। खबर पर मृतकों के परिजन रोते कलपते एसआरएन पहुंचे। मृतक सुशील द्विवेदी मध्य प्रदेश में सीधी जिले के एक विद्यालय में अध्यापक थे। वह दशहरे की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। वहीं रोहिणी प्रसाद सिंह एवं अश्मित केसरवानी एक हिंदी दैनिक के पत्रकार थे।

Hero Destini Prime Scooter Online Delivery: कपड़ों की तरह ही ऑनलाइन ऑर्डर हो जाएगा Scooter, दिवाली से पहले डिलीवरी

Related Articles

close