गुमला : झारखंड के गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नातापाल गांव में मंगलवार देर रात 11 फुटबॉल खिलाड़ियों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. घायलों में 7 महिला खिलाड़ी और 4 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. बताया जाता है कि नापातोल गांव से खिलाड़ियों की टीम फुटबॉल खलने रायडीह प्रखंड़ के कोनार टोली गांव गए थे.

फुटबॉल खेलने के दौरान अचानक एक महिला खिलाड़ी बेहोश हो गई. उसके कुछ देर बाद 11 लोग की भी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां से 7 महिला खिलाड़ियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गुमला रेफर कर दिया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जिसमें 2 की हालत नाजुक हैं।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के रायडीह थाना क्षेत्र के कोनवीर गांव गई हुई थे. फुटबॉल खेलने के दौरान एक महिला खिलाड़ी बेहोश होकर गिर गई. इसे देखते ही सभी खिलाड़ी उसे लेकर अपने गांव नातापोल लौट गए. इसी बीच सभी खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर किस वजह से इन खिलाड़ियों की तबीयत की खराब हुई है. पुलिस खिलाड़ियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस हर बिंदू पर तफ्तीश कर रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...