नई दिल्ली आज दो राज्यों के विधान सभा चुनाव की मतगणना हो रही है। चुनाव परिणाम के पश्चात अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर एक संदेश दिया। हालांकि की गुजरात में उम्मीद से ज्यादा वोट आने के वावजूद आम आदमी पार्टी सरकार नही बना पाएगी।

गुजरात चुनाव में कुल प्राप्त मत में से 13 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले।यदि संख्या कि बार करें तो करीब 40लाख के करीब वोट आम आदमी पार्टी को मिले हैं। प्राप्त मत के बाद अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की महज 10 साल में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना अपने आप में काफी मायने रखता है। उन्होंने ये भी कहा की अब तक की सबसे जवान पार्टी है।

आपको बता दे की चुनाव आयोग से राजनीतिक पार्टी के निबंधन के पश्चात राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाना आसान नहीं होता। उसमे कई राज्यों में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से लेकर कुल प्राप्त मत में भी संबंधित पार्टी को मत प्राप्त करने होते है। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता को बधाई देते हुए कहा की बिल्कुल सभ्य और ईमानदारी पूर्वक अपने चुनाव कार्य में भाग लेते हुए बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात में हमें जो प्यार मिला है उसके लिए आम आदमी पार्टी आभारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...