धनबाद 7 जून 2023- झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ राज्य इकाई के आह्वान पर सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में “वादा पुरा करें सरकार, सहायक अध्यापक ,अब आपके द्वार ” राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आज 8 जून 2023 दिन गुरुवार को राज्य के 12 जिलों के जिला मुख्यालय एवं 4 जिलों के अन्य क्षेत्रों मे मशाल जुलूस निकाल कर अपने मांगों को लेकर क्रमवार आंदोलन का शंखनाद करेंगें l कार्यक्रम मे मशाल जुलुस के उपरांत उपायुक्त के द्वारा झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा ।

झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ अपने मांगों के समर्थन मे आंदोलन के प्रथम चरण मे 8 जून से मशाल जुलूस प्रारंभ होकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगी ।

आन्दोलन के प्रथम चरण मे झारखण्ड के 13 विधायको एवं चार मंत्री, मुख्यमंत्री का आवास घेराव , झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, काग्रेस का राज्य कार्यालय का घेराव के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।, मशाल जुलूस के बाद 11 जून को झरीया विधायक के धनबाद स्थित सरायढेला आवास घेराव का कार्यक्रम होगा ।

संघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी, समझौता को तोड़े जाने, नियमावाली आधे – अधूरे का लागू करने का आरोप के साथ आंदोलन के मुख्य कारण –

1- सरकार बनने से पुर्व पारा शिक्षकों के संविदा-संवाद एवं चुनाव मे घोषित वेतनमान के वादे को पूरा नही किया गया ।

2- सरकार गठन के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार के उच्च स्तरीय कमेटी मे बिहार नियोजित शिक्षक के समान सुविधा बहाल करने पर सहमति बनी , परन्तु बिहार नियोजित शिक्षक नियमावली की परछाई भी ,झारखण्ड के सहायक अध्यापको को नही मिली ।

,3- राज्य के सहायक अध्यापकों से आकलन परीक्षा के नाम पर जैक ने 4 करोड़ रुपए वसूलने के बावजूद आकलन परीक्षा की तिथि का निर्धारण ना होना साथ ही,अंक,सिलेबस अन्य समस्याओं का समाधान ना होना ।

4- 11 दिसम्बर एवं 14 दिसम्बर 2021 को तय समझौते का अनुपालन ना होना ,
5- सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 में संशोधन कर सेवा अनुकम्पा ,सेवा पुस्तिका सहित अन्य लाभ ना मिलना ।

6- भविष्य सुरक्षा को लेकर 7 वर्ष मे कल्याण कोष एवं 1वर्ष में ईपीएफ का लाभ ना मिलना ।

7- सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के ग्रेड पे संशोधन एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के सृजित पदों पर सहायक अध्यापकों का सामंजन

8- प्रमाण पत्र एवं अधिकारीयों की कोताही का परिणाम सहायक अध्यापक क्यो करे भुगतान।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...