रांची। पीडीएस डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्य भर के उपभोक्ता को जनवरी माह से राशन मिलना असंभव हो गया है। मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ पीडीएस डीलर्स की बैठक हुई. बैठक में एसोसिएशन की दस सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. सचिव ने इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिमंडल को कहा कि 13 महीने की बकाया राशि डीलर्स को भुगतान कर दी जायेगी, लेकिन कमीशन में वृद्धि, अनुकंपा पर बहाली समेत अन्य मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पायी.

एसोसिएशन के प्रवक्ता सूर्या प्रताप ने बताया कि एसोसिएशन की सचिव के साथ बैठक विफल रही. इसमे कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इसके साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. राज्य में 2.64 करोड़ राशन कार्डधारी पीडीएस डीलर्स से राशन लेते हैं.

बता दें कि 1 जनवरी से राज्य के 26 हजार पीडीएस डीलर्स ने हड़ताल शुरू की है. फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है. हड़ताल देशव्यापी है. हड़ताल के दौरान 1 जनवरी से सभी डीलर्स अपने अपने पिडीएस सेंटर को बंद रख रहे हैं.

पीडीएस डीलर की ये है मांग

डीलर्स की मुख्य रूप से दस सूत्री मांग है. इसमें अनुकंपा पर बहाली व्यवस्था फिर से शुरू करने, 2021 में कोविड के दौरान बांटे गये राशन का कमिशन देने, कुल 13 महीने का कमिशन देने, महंगाई को ध्यान में रखते हुए कमिशन की राशि को तीन रुपया करने समेत कई मांगें हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...