रांची: विश्व के कई देशों में कोरोना के नए शब्द वेरिएंट BF7 के बृहद रूप लेने और भारत में भी इस सब वेरीएंट के मरीज मिलने के बाद देश में अलर्ट की स्थिति है। कोरोना को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली दिशा निर्देश पर राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले के डीसी और सिविल सर्जन को पत्र लिखा कर कोरोना के संभावित खतरे को कम करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। जिसमें मास्क का उपयोग हाथ और सांस स्वच्छता और शारीरिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर लेने को कहा है।

राज्य राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि हाल ही में वैश्विक स्तर पर को कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए तैयारी सुनिश्चित करनी है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का पत्र प्राप्त हुआ है। साथ ही 23 दिसंबर को भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लिए गए निर्णयों से सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को अवगत कराना है।

इन इन प्रमुख बिंदुओं का पालन कराएं

  • जिसमें टेस्ट की पांच आयामी रणनीति ट्रैक, टेस्ट, टीकाकरण और कॉविड उपयुक्त व्यवहार का पालन
  • दूसरा भारत सरकार द्वारा जून 2022 में जारी कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशा निर्देश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें।
  • तीसरा हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों बस स्टैंड और अन्य प्रवेश बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग को सुदृढ़ करने के लिए किसी भी लक्षण नमूने की पहचान करना और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन उपचार जैसी आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करने की व्यवस्था करना है।
  • भारत में अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशा निर्देश एवं 22 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। इसमें एपीएचओ एनसीडीसी से प्राप्त अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की लाइन सूची जिलों की साज-सज्जा की जाएगी इन यात्रियों पर निगरानी रखें।
  • कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों के संपर्क आने वाले लोगों की भी कराएं जांच
  • सभी अस्पताल प्रबंधन ने रिपोर्ट सुनिश्चित करें।
  • कोरोना जांच और अस्पतालों में तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश
  • चिकित्सा उपकरणों की सुनिश्चिता पर दें ध्यान।

27 दिसंबर को पूरे राज्य में समान रूप से सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में मॉक ड्रिल करने के साथ-साथ ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर पर विशेष ध्यान देने के साथ covid के प्रबंधन के लिए परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। कोविड-19 टीकाकरण रुग्णता और मृत्यु दर को कम करने में SARS CoV2 टीकाकरण वेरियस ऑफ कंसर्न के खिलाफ प्रभावी होने के लिए प्रदर्शित किया गया है। जिसमें सामुदायिक जागरूकता पैदा करके कोविड-19 टीकाकरण प्रयासों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...