रांची । कोल इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही करीब ढाई लाख कर्मचारियों के लिए वेतन समझौता होगा। कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन का कहना है कि अब तक छह बैठक हो चुकी है, अगली बैठक जल्द बुलाई जाएगी। कंपनी के करीब ढाई लाख कर्मचारियों के लिए जल्द वेतन समझौता होगा। वेतन समझौते में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज( डीपीई) की गाइडलाइन को लेकर कोई बाधा नहीं है।

कंपनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वेतन विसंगति के मामले में डीपीई को अवगत करा दिया है। उनसे दिशानिर्देश ही मांगा गया है। उन्होंने कहा कि अभी कॉल इंडिया में करीब 65 फ़ीसदी उत्पादन आउट सोर्स से हो रहा है।

कंपनी चाहती है कि विभागीय उत्पादन ज्यादा से ज्यादा बढ़े। इसके लिए कंपनी में कार्यरत कंपनियों को स्किल करने की जरूरत है। कंपनी को ज्यादा मैकेनाइज करने की दिशा में काम हो रहा है। कंपनी का उत्पादन लागत कम करने के लिए बिजली से चलने वाली मशीन और वाहनों को लाने की योजना है। इससे कंपनी एक बिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ेगी और उत्पादन खर्च से भी कम हो सकेगा।

जल्द शुरु होगी 2000 अधिकारीयों की बहाली

कोल इंडिया के निदेशक ने कहा कि कंपनी में अधिकारियों की कमी है। जल्द ही 1500 से 2000 अधिकारियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। अभी कंपनी से करीब 10 हजार अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। कंपनी तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों की बहाली भी करेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...