झारखण्ड : झारखंड में नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त करा लिया गया है। नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर की मदद से बूढ़ा पहाड़ पे उतारा गया था। सुरक्षा बलों के लिए बूढ़ा पहाड़ पर अस्थाई कैंप बनाया गया है। यह बातें केंद्रीय जेल पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बुधवार को कही।

तीन ऑपरेशन के बाद नक्सलवाद से मुक्त हुए तीन राज्य

सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि अलग-अलग तीन ऑपरेशन के बाद बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक झारखंड में चार नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस दौरान 7 नक्सली मारे गए जबकि मध्यप्रदेश में तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया।

Operation Thunderstorm ने नक्सलियों की कमर तोड़ी

कुलदीप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ठंडर स्ट्रोम ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी। इसी ऑपरेशन की तहत सुरक्षा बलों ने उपरोक्त 3 राज्यों में 14 नक्सलियों का सफाया किया। उन्होंने यह भी बताया कि 578 माओवादियों ने इस दौरान सरेंडर किया है। सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि वामपंथी उग्रवादी घटनाओं में 77 फीसदी कमी आई है।

झारखंड बिहार के सभी इलाकों में सुरक्षा बलों की पहुंच

सीआरपीएफ डीजी ने कहा है कि बिहार अब पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है। बिहार में अब उनकी उपस्थिति वसूली गिरोह के रूप में हो सकती है, लेकिन इस प्रदेश में अब कहीं भी नक्सलवादियों का प्रभाव नहीं रहा। उन्होंने दावा किया कि झारखंड और बिहार में अब ऐसी कोई जगह नहीं रही जहां सुरक्षा बलों की पहुंच ना हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...