खुशखबरी : टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप ने भी किया बोनस का एलान, प्रबंधन और यूनियन के बीच हुआ समझौता, जानिए कितना मिलेगा…

झारखंड : टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप में भी शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया। प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के अनुसार कंपनी के 267 कर्मियों के लिए 3.49 करोड रुपए जारी किए जाएंगे। न्यूनतम बोनस 72,624 रुपए और 20,000 रुपए गुडविल अमाउंट मिलेगा। जबकि अधिकतम बोनस राशि 3,35,692 रुपए और 20,000 रुपए गुडविल अमाउंट होगी।

कर्मचारियों के लिए 20 फ़ीसदी बोनस का एलान टाटा स्टील प्रबंधन और टिस्को मजदूर यूनियन(TISCO Workers Union) के बीच वित्तीय वर्ष 2021- 22 के मुनाफा के आधार पर 20% बोनस कर्मचारियों को दिया गया है। मौके पर वर्ष 2023- 24 तक के वार्षिक बोनस के भुगतान के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया है।

बोनस समझौते पर इन लोगों ने किया हस्ताक्षर

पूना समझौता पर प्रबंधन की ओर से वीपी अवनीश गुप्ता ,वीपी अत्रेई सन्याल, जीएम टीजीएस शरद कुमार शर्मा, चीफ ग्रुप एचआर आइआर जुबिन पालिया ,अन्य और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वीपी, दिनेश चंद्र उपाध्याय महामंत्री शिव लखन सिंह व अन्य मौजूद रहे और समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया

पेट्रोल की किल्लत: आज से सिर्फ 200 रुपये का ही बाइक में भरा सकेंगे पेट्रोल, यहां सरकार ने लिया फैसला, ऑटो और कार की भी लिमिट

Related Articles

close