रांची: आज यानी गुरुवार (3 अगस्त) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोने व चांदी के भाव में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है. तो अगर आप अपनी लाडली के लिए सोने के गहने बनवाना चाहते हैं तो इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता। झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,450 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 59,27 रुपए तय की गयी हैं.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बताया सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी गयी हैं. प्रति किलो चांदी के दर में आज 700 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. आज चांदी प्रति किलो 80,300 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 81,000 रुपए की दर से बिक्री की गई है।

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 400 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 56,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 56,450 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 400 रुपये की गिरावट देखी गयी हैं. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,690 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 59,270 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 420 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...