नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. नवरात्रि के शुरुआत से पहले यूपी के वाराणसी में सोने चांदी की भाव ठहर गए हैं. 14 अक्टूबर (शनिवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत भी स्थिर रही. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।

इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,064 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,238 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 9 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 57,332 था, जो शुक्रवार (13 अक्टूबर) तक बढ़कर 58,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68,493 से बढ़कर 69,731 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
09 अक्टूबर, 2023- 57,332 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 अक्टूबर, 2023- 57,479 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 अक्टूबर, 2023- 57,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 अक्टूबर, 2023- 58,144 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 अक्टूबर, 2023- 58,396 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 अक्टूबर 2023 57570 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
09 अक्टूबर, 2023- 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम
10 अक्टूबर, 2023- 68,583 रुपये प्रति किलोग्राम
11 अक्टूबर, 2023- 69,494 रुपये प्रति किलोग्राम
12 अक्टूबर, 2023- 69,699 रुपये प्रति किलोग्राम
13 अक्टूबर, 2023- 69,731 रुपये प्रति किलोग्राम
14 अक्टूबर, 2023- 69,731 रुपये प्रति किलोग्राम

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...