रिपोर्ट- ए. बी सिद्दीकी
गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना प्रभारी की दरियादिली का एक घटना सामने आई है जिसमें आर्थिक रूप से लाचार परिवार के गुम हुए गूंगे बच्चे को उसके परिवार से मिलवा दिया। घटना के संबंध मे बताया की बच्चा- छोटू कुमार पिता प्रदीप मंडल, ग्राम मधुरा शनिवार को ही अपने घर से गायब हो गया था। बच्चों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है एवं पिता चलने से भी लाचार हैं लाठी के सहारे चलते हैं काफी निर्धन व्यक्ति हैं। जिस दिन बच्चा गायब हुआ था उसी दिन शाम के समय नमाज के बाद मस्जिद में माइक से बच्चों के लापता होने के बारे में अनाउंसमेंट भी किया गया था। गांव के लोग उक्त बच्चे का काफी खोजबीन कर रहे थे।

रविवार को समय करीब 6:00 बजे बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल को ग्राम कंचनपुर के ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि एक गुमशुदा बच्चा कहीं से भटक कर पहुंच गया है। जो बोलने में असमर्थ है। अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों को के सहयोग से बच्चों को थाना लाया गया तथा इस संबंध में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से उक्त बच्चे का माता-पिता का खोजबीन किया जाने लगा।

बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल के द्वारा गूंगे बच्चे को नया वस्त्र एवं ठंड से बचने के लिए एक नया जैकेट एवं खाने पीने की अन्य सामग्री के साथ बच्चे को माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चों को देखकर मां की आंखों में तुरंत आंसू आ गए तथा मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा थाना प्रभारी एवं गोड्डा पुलिस का धन्यवाद किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...