देवघर। मनरेगा घोटाले की आंच अब बडे अफसरों पर भी आने वाली है। डीडीसी ने मनरेगा के कामों में गड़बड़ियों को लेकर बीडीओ और इंजीनियरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विनोद की शिकायत पर राज्यस्तरीय जांच टीम ने चार माह पहले इन दोनों पंचायतों में स्थल जांच की थी। जांच में कुआं निर्माण समेत पशु शेड समेत मनरेगा की अन्य योजना में गड़बड़ियां पायी गयी थी। टीम ने अभिलेख की जांच में कई योजनाओं के एमबी बुक में भी खामियां पायी है।

राज्यस्तरीय टीम ने जांच में करों प्रखंड की बिरगड़िया व नागादरी पंचायत में मनरेगा में बड़ी गड़बड़ियां उजागर हुई है। संयुक्त सचिव शैल कुमार कुजूर के निर्देश पर डीडीसी ने करों बीडीओ कुलदीप कुमार समेत एई और जेई को शो कॉज जारी कर जवाब मांगा है। जांच में ये भी बातें सामने आयी है कि में एक ही लाभुक को कई योजना का लाभ दिया गया।

बिरनगड़िया पंचायत में कुआं की योजना में काम से अधिक पैसे की निकासी पायी गयी है. जांच टीम वापस लौटने के बाद इन गड़बड़ियां में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए बीडीओ से भी शो-कॉज करने का निर्देश दिया था। संयुक्त सचिव के निर्देश पर पहले बीडीओ समेत इंजीनियर व मनरेगा कर्मचारियों को शो-कॉज किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...