पटना। BPSC की तरफ से ली जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2.O (BPSC TRE 2.O) के आखिरी दिन के पेपर में परीक्षार्थियों से ‘INDIA’ की फुल फॉर्म पूछी गई। इस सवाल के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है और राज्य में सियासत तेज हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बीपीएससी द्वारा प्रश्न के चयन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा, “विपक्ष का गठबंधन ठगों की जमात है। वाह मुख्यमंत्री जी और उनके शिक्षा विभाग। अरे यह क्यों नहीं बताते हैं कि इंडिया गठबंधन नहीं है यह सारे घमंडियों का गठबंधन है। इसका मतलब क्या बताएंगे, बिहार के शिक्षक भर्ती वाले अभ्यर्थी की I.N.D.I.A मतलब भारत होता है।

The Indian National Developmental Inclusive Alliance (I.N.D.I.A; IAST: Bhāratīya Rāṣhṭrīya Vikāsātmaka Samāveśhī Gaṭhabandhan) is a big tent political alliance of 28 political parties in India led by the Indian National Congress.


प्रवक्ता ने कहा कि I.N.D.I.A मतलब घमंडिया नहीं होता है। I.N.D.I.A मतलब ईडी और इनकम टैक्स से बचने के लिए सारे घपले घोटालेबाज नहीं होता हैं। यह कैसी शिक्षा है और क्या शिक्षक की बहाली करा रहे है, जिसमें I.N.D.I.A गठबंधन का मतलब पूछ रहे हैं। अरे I.N.D.I.A गठबंधन का मतलब चोरों की जमात होती है। वहीं, परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र का लेवल मॉडरेट और हार्ड था। पेपर टफ होने की वजह से कट ऑफ भी कम जाने का अनुमान है।
इधर कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे प्रश्न पत्र बीपीएससी द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिसमें राज्य सरकार और राजनीतिक संगठनों की कोई भागीदारी नहीं होती है. अगर ये जनरल नॉलेज का सवाल है तो ये प्रश्न पूरी तरह से ठीक है, लेकिन लोक सेवा आयोगों को ऐसे प्रश्न पूछने से बचना चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...