नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी  के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का फार्म शनिवार को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि उनका फार्म निर्धारित मानदंडों पर खरा नहीं उतरता और इसमें हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियां भी हैं। 

नामांकन फार्मों की हुई जांच 

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाने वाले फार्मों की आज जांच की गई और शाम तक वैध उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। मधुसूदन मिस्त्री ने शुक्रवार को कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 14 फार्म, शशि थरूर ने 5 और केएन त्रिपाठी ने 1 फार्म दाखिल किया। 

8 अक्टूबर तक उम्मीदवार वापस ले सकते हैं नाम

मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि अब तक जितने भी लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है, वे 8 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि मैदान में कितने उम्मीदवार होंगे। शुक्रवार तक 20 फॉर्म जमा हुए थे। स्क्रूटनी कमेटी ने इनमें से चार को हस्ताक्षर से जुड़े मुद्दों की वजह से रद्द कर दिया गया।

खड़गे व थरूर के बीच होगा मुकाबला

अब मुकाबला केवल मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच रहा गया है। मिस्त्री ने बताया कि त्रिपाठी के फार्म में एक प्रस्तावक का हस्ताक्षर मैच नहीं कर रहा था और एक अन्य प्रस्तावक का हस्ताक्षर दोहराया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को की जाएगी। इसका नतीजा 19 अक्टूबर को आएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...