Chhattisgarh Liquor Scam: झारखंड की तरह छत्तीसगढ़ में भी ED शराब घोटाला की जांच कर रही है। रविवार को ED ने एक पूर्व IAS अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया। अनिल टुटेजा पिछली सरकार में बहुत ही प्रभावशाली अफसर थे। वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी कहे जाते थे। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच EOW और ED दोनों कर रही है। शनिवार को अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को बयान दर्ज करने के लिए EOW ने बुलाया था।

शनिवार को बयान दर्ज कराने के बाद जैसे ही पूर्व IAS अफसर घर जाने के लिए निकले EOW दफ्तर में पहले से ही मौजूद ED की टीम ने दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। दोनों को ED अपने जोनल अफसर लेकर पहुंची, जहां रात भर पूछताछ के बाद पूर्व आईएएस के बेटे यश टुटेजा को तो छोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शराब घोटाले की केस में नई ECIR दर्ज होने के बाद अब ED की टीम एक्शन मोड पर आ गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को शनिवार को हिरासत में लिया। रविवार सुबह ED ने गिरफ्तारी के बाद टुटेजा को कोर्ट में पेश किया। वहीं, पूछताछ के बाद बेटे यश को छोड़ दिया है।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 2 दिन बाद ही इस केस में EOW की FIR को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ECIR दर्ज की थी।

ED ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। करीब में 16 पन्नों पर ED ने ग्राउंड ऑफ अरेस्ट का ब्योरा दिया है। ED ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। नई ECIR दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय अगले एक सप्ताह में शराब घोटाला केस से जुड़े लोगों पर एक्शन ले सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी केस में नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इस दौरान शराब कारोबारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक ED ने लोगों को समंस भेजना भी शुरू कर दिया है। EOW की ओर से की गई FIR में 70 लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फ्रेश ECIR में भी वही नाम शामिल हैं। ED सभी को पूछताछ करने के लिए समंस भेज रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...