धनबाद। हवाई सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे धनबादवासियों की उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा है। फिलहाल धनबाद में हवाई सेवा नहीं शुरू होने वाली है। विमानन प्रभाग के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा ने शहर के आरटीआइ कार्यकर्ता निर्मल मुखर्जी के पत्र पर जवाब दिया है कि धनबाद से उसी शर्त पर हवाई सेवा शुरू की जा सकेगी, जब पास के जिला बोकारो से हवाई उड़ान की कोई संभावना नहीं बचेगी।

सिन्हा ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि धनबाद के बलियापुर से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए प्राधिकरण के माध्यम से प्री फिजीबीलिटी सर्वे कराया गया था। इस सर्वे रिपोर्ट में भी बोकारो से हवाई सेवा शुरू नहीं किए जाने की सूरत में ही धनबाद से हवाई सेवा की संभावनाओं पर विचार किए जाने की बात कही गई थी। अब जबकि बोकारो से हवाई सेवा शुरू किए जाने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, ऐसे में धनबाद से हवाई सेवा शुरू होने की कोई संभावना नहीं दिख रही।

पत्र में ये भी कहा गया है कि बोकारो में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा घरेलू हवाई सेवा शुरू करने के लिए हवाई पट्टी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। काम पूरा होते ही वहां की परिस्थितियों को प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण के बाद हवाई सेवा शुरू करा दी जाएगी। मुखर्जी ने निदेशक से पत्र मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को पत्र लिख कर प्राधिकरण द्वारा प्री फिजीबिलीटी सर्वे कराए जाने के औचित्य पर ही सवाल उठाया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...