रांची: मांडर में एक स्कूल बस पलट गई। बस संत मारिया स्कूल की थी। हादसे के वक्त उसमें 16 बच्चे सवार थे। जिसमें से एक को गंभीर चोट आई है। उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है। जबकि बाकी बच्चों को मामूली चोट आई है। जिनका स्थानीय मांडर अस्पताल में इलाज कराया गया।

हादसा मांडर थाना क्षेत्र के चुंद में सुबह स्कूल जाने के दौरान हुआ। बस में सवार बच्चों के मुताबिक ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। तीखे मोड़ में अचानक गाड़ी पलट गई।

बस के पलटते ही सभी बच्चे चिल्लाने लगे। इसी दौरान ड्राइवर भाग निकला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस के पीछे का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।

घटना के संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि दुर्घटना में एक बच्चे के सिर में चोट लगी है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया है। अन्य बच्चों को स्थानीय मांडर अस्पताल में इलाज कराया गया। सभी बच्चों की स्थिति ठीक है। उन्हें घर भेजा गया है। जबकि ड्राइवर के बारे पड़ताल की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...