Breaking 4 died: Electric current ran in the pond, 3 youths who had gone to take bath died

ब्रेकिंग न्यूज। बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने और मछली पकड़ने के दौरान यह हादसा हुआ।  मरने वालों में दो सगे भाई और एक उनका भांजा था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।  यह दुखद हादसा नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव में हुई। तालाब में करंट फैल जाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. जबकि इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एक मृतक की मां की भी मौत होने की सूचना है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, एक परिवार के कुछ युवक तालाब में मछली मारने के लिए पहुंचे थे. लेकिन तालाब में करंट दौड़ रहा था. जिससे वो सभी अंजान थे. जैसे ही एक युवक तालाब में पानी के संपर्क में आए, करंट की चपेट में आकर वो छटपटाने लगा. उसे बचाने के लिए मौके पर मौजूद उसके मामा पहुंचे. लेकिन करंट ने उन्हें भी अपनी जद में ले लिया. वहीं युवक के एक और मामा दोनों को बचाने में लगे, उन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में पूरी तरह ले लिया.

आनन-फानन में तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. तीनों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं दंग करने वाली एक और जानकारी सामने आयी कि जब इस हादसे की खबर गांव में फैली तो मृतकों के परिजन तालाब की ओर दौड़े. वहीं मृतक की मां को जब इसकी जानकारी मिली तो वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी दम तोड़ दिया. इस तरह एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. करंट लगने की वजह और मौत मामले की जांच पुलिस करेगी. मृतकों में पंकज, गुलशन और अजय शामिल हैं. इनमें दो सगे भाई थे जबकि उनके एक भांजे की मौत इस घटना में हुई.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...