केरल। सोशल मीडिया में पोस्ट कर पूर्व मंत्री केटी जलील मुश्किलों में घिर गये हैं। उनके खिलाफ FIR का आदेश दिया गया है। पठानमथिट्टा कोर्ट के आदेश के बाद अब जल्द ही उनके खिलाफ पुलिस का शिकंजा कस सकता है। जलील सत्ताधारी  सीपीआई (एम) विधायक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ‘आजाद कश्मीर’ कहा था। इस मामले में RSS कार्यकर्ता अरूण मोहन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

पठानमथिट्टा कोर्ट में अरुण मोहन ने जलील की इस पोस्ट को देश विरोधी बताया था। जलील ने विवाद खड़ा होने के बाद सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटा ली थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल इनवर्टेड कॉमा में किया गया है। कोर्ट ने अरुण मोहन की याचिका स्वीकार कर लिया और पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। 

बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनादन ने भी विधानसभा स्पीकर से उनकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि जलील ने अपनी शपथ का उल्लंघन किया है। अदालत के फैसले के बाद केटी जलील की  तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...