बेगूसराय: रंगीन मिजाज BEO के खिलाफ महिला MDM प्रभारी ने FIR करायी है। मामला बेगुसराय का है, जहां तेघड़ा प्रखंड बीईओ पर महिला एमडीएम प्रभारी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीईओ अय्याश किस्म के हैं, व्हाट्सएप पर जिस महिला की सुंदर डीपी देख लेते हैं, उसको मैसेज करने लगते हैं। बीईओ राम उदय महतो पर रात के अंधेरे में MDM प्रभारी को अपने घर बुलाने का भी आरोप है।

इधर, बीईओ रामउदय महतो आरोपों को झूठा बताया है। बीईओ का कहना है कि मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी-सह-एमडीएम प्रभारी के विरुद्ध 10 जनवरी को तेघड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था, इसी बात के बाद उसने उन्हें फंसाया है। एमडीएम प्रभारी विद्यालयों में आवंटित किए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना के चावल में बड़े पैमाने पर घोटाला करती है। मेरे द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के प्रतिरोध में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

हालांकि महिला का आरोप है कि बीईओ उनसे मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी बातें की। तेघड़ा बीईओ ने उसे रात में मेरे सिंघौल स्थित आवास पर आ जाया करो, खुश कर देंगे। विरोध करने पर विधवा महिला को नौकरी से हटवाने तथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। महिला आरोप है कि बीईओ फोन करके फोटो मांगते थे। बात नहीं मानने पर बार-बार बीआरसी कार्यालय को खाली करने की धमकी देते थे।

इसको लेकर बहस भी हुई। उन्होंने यहां तक कहा कि मेरी बात नहीं मानने पर बर्बाद कर दूंगा। तेघड़ा का के.के. पाठक मैं हूं। अजीब टाइप का अभद्र मैसेज करते थे। वे तेघड़ा प्रखंड में आने से पहले यह खगड़िया में कार्यरत थे। वहां भी शिक्षिकाओं को गंदे मैसेज भेजते थे। अपने घर पर बुलाते थे, इसको लेकर उन पर प्राथमिक की भी दर्ज हुई थी। प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...