FIR against JMM leader: Action taken on statement that PM Modi will be buried 400 feet below, FIR registered

साहिबगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ साहिबगंज नगर थाने में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है.साहिबगंज नगर थाना में सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर आचार संहिता उल्लंघन मामले और अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के आरोप में प्राथमिकी (42/24) दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि बीते दिनों साहिबगंज स्टेशन चौक पर झामुमो में एकदिवसीय धरना में लोगों को खुले मंच से संबोधित करते हुए नजरूल इस्लाम ने पीएम मोदी को 400 फीट नीचे गाड़ने जैसा बयान दे दिया था।

इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी सहित कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की थी.बता दें कि एक कार्यक्रम में नजरूल इस्लाम के भाषण का वीडियो वायरल है, जिसमें वह पीएम मोदी के “अबकी बार, 400 पार” के नारे का जिक्र करते हुए कह रहे हैं, “मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, 400 फीट के अंदर नरेंद्र मोदी को गाड़ दिया जाएगा.”

मंच से दिया था ये बयान…

थाना प्रभारी ने बताया…

साहिबगंज नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में आईपीसी की धाराओं के तहत साहिबगंज नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.प्रशासन ने अंचल के सीआई फनेश्वर कुमार, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और पंचायत सचिव सुशील मरांडी को 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

जेएमएम नेता ने मांगी माफी

इस मामले में नजरूल इस्लाम की ओर से सफाई आई है. उन्होंने कहा कि उनके भाषण के वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने राजनीतिक बयान दिया था, जिसे दूसरा रंग दे दिया गया है. बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...