नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। एक महिला शिक्षिका की मौत में आखिर लापवाही किसकी है? ये तो जांच का विषय है पर महिला की मौत ने उस परिवार पर दुखों का पहाड़ ला दिया। यह महिला पेशे से एक शिक्षिका थी और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकली थीं. 35 वर्षीय शिक्षिका की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर करंट लगने की वजह से महिला की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जलभराव वाली जगह पर थी और महिला बिजली के पोल से चिपकी हुई थी. आसपास मौजूद ऑटो और टैक्सी ड्राइवर उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका… महिला को बचने की कोशिश के दौरान उसकी बहन को भी बिजली के झटके लगे लेकिन, महिला के दोनों ही बच्चों को समय रहते बचा लिया गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

रेलवे के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने मामले पर बात करते हुए बताया कि, मशीनरी (287) से जुड़े लापरवाही और लापरवाह आचरण के कारण हुई मौत का आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, साक्षी के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि, हम चंडीगढ़ जा रहे थे. मैं पार्किंग एरिया में था जिस समय मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी की करंट लगने की वजह से मौत हो गयी है. साक्षी के पिता ने बेटी की मौत के लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार बताया है. महिला के पति अंकित आहूजा ने कहा कि, इस दुर्घटना के लिए कई डिपार्टमेंट जिम्मेदार हैं. सीनियर अधिकारियों की ओर से लापरवाही की गयी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, रेलवे के अधिकारी हमारे पास आये थे और हमें जांच का भरोसा दिलाया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...