समस्तीपुर। जिले के डायल 112 में कार्यरत महिला आरक्षी के सुसाइड के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। नोट में महिला आरक्षी द्वारा विभागीय अधिकारी से मिन्नत करती हुई लगाए गए आरोप को निराधार बताया हैं।

मालूम हो की महिला आरक्षी के पति को ताला तोड़कर कमरे में रहने का आरोप लगाते हुए 2 माह पूर्व सस्पेंड कर दिया था। जबकि महिला आरक्षी का कहना है की अधिकारी के मौखिक आदेश पर ही हमलोग आवास में रह रहे थे।

मौके से पुलिस को दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अर्चना ने अपने पति जो समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही है। उसके निलंबन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही विभाग की ओर से सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर बनाए जा रहे दबाव का जिक्र है।

अर्चना के पति सुमन (34) समस्तीपुर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर हैं। पिछले दो महीनों से वह काम में लापरवाही के कारण निलंबित हैं। इस बीच सुमन पर सरकारी क्वार्टर खाली करने को लेकर भी दबाव बनाया जा रहा था। इन दोनों बातों को लेकर अर्चना डिप्रेशन में थी 

क्या है मामला

पुलिस की डायल 112 की महिला कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम में बुधवार को सुसाइड कर लिया है। 28 साल की अर्चना का शव कंट्रोल रूम में ही फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त उसने सुसाइड किया कंट्रोल रूम में कोई नहीं था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...