गिरिडीह । शिक्षा विभाग लिपिकों का ग्रेड पे उन्नयन के तहत न्यूनतम नियुक्ति से 2400 ग्रेड पे ,समाहरणालय संवर्ग की भांति प्रोन्नति नियमावली को लागू करना,उच्चतर पद की स्वीकृति आदि मांगों की प्राप्ति हेतु 7/5/2023 को प्लस टू सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह के प्रांगण में जिला संघ की बैठक अवधेश कुमार यादव जिला सचिव के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री अशोक कुमार सिंह नयन, लिपिक मोर्चा के प्रदेश महासचिव श्री विकास कुमार सिन्हा एवं झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक श्री मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के साथ-साथ जिले के लोगों ने भाग लिया।

बैठक में जन सेवकों का ग्रेड पे घटाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं शिक्षा विभाग के लिपिकों का ग्रेड पे उन्नयन, प्रोन्नति संबंधी बिंदुओं पर सरकार के नकारात्मक रवैए पर आक्रोश व्यक्त किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री अशोक कुमार सिंह नयन ने कहा कि शिक्षा विभाग के लिपिकों के साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ,जबकि माननीय उच्च न्यायालय पटना का आदेश स्पष्ट है।

तत् क्रम में माननीय उच्च न्यायालय रांची द्वारा भी आदेश विभाग को प्राप्त है ।परंतु विभाग द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने के कारण बाध्य होकर अवमाननावाद में माननीय उच्च न्यायालय रांची के शरण में जाना पड़ा है। उक्त परिस्थिति के आलोक में वर्तमान समय में शिक्षा विभाग माननीय मुख्यमंत्री के अधीन है। तो माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं संज्ञान लेने की आवश्यकता है ।इस हेतु संघ/महासंघ का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त मांगों की पूरा करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही पूरा करने का अनुरोध करेगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए लिपिक मोर्चा का प्रदेश संयोजक विकास कुमार सिन्हा ने कहा आगामी 11 जून को झारखंड के शिक्षा विभाग के सभी लिपिकों को गिरिडीह में बुलाकर सेमिनार आयोजित की जाएगी तथा उस सेमिनार में सर्वसम्मति से आंदोलनआत्मक निर्णय लिया जाएगा बैठक को अवधेश कुमार यादव ,बम शंकर प्रसाद सिंह ,साकेत कुमार ,अनुज कुमार सिंह, गौरी नंदन राय ,मोहम्मद कलाम, संजय स्वर्णकार, मनोज कुमार वर्मा, अशोक कुमार, रुद्र कुमार पांडे, संजय मरांडी, शैलेश हेंब्रम आदि ने उक्त प्रस्ताव को समर्थन करते हुए संघ के राज्य महासचिव श्री अब्दुल रब अंसारी से राज्य कमेटी की बैठक तुरंत करने का मांग किया । अंत में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही की समाप्ति की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...