पटना। नियोजित शिक्षकों का आज तोहफा मिल सकता है। नीतीश कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है। बैठक में नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने पर फैसला हो सकता है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिसकी वजह से कैबिनेट की बैठक भी नहीं हो सकी थी। अब तबीयत ठीक होने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है।

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद आज पुराने सचिवालय के कैबिनेट हॉल में मीटिंग होगी। इस बैठक से नियोजित शिक्षकों की उम्मीद बढ़ गई है।सीएम नीतीश कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों के लिए पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा था कि बहुत जल्द ही नियोजित शिक्षकों को मामूली परीक्षा लेकर राज्य कर्मी का दर्जा देंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट मीटिंग में इसके रूप-रेखा पर मुहर लग सकती है। फिलहाल, राज्य में करीब चार लाख नियोजित शिक्षक अलग-अलग स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इससे पहले 22 नवंबर को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 40 एजेंडा पर मुहर लगी थी. बिहार सरकार के कर्मचारियों का 4% डीए बढ़ाने का भी बड़ा फैसला लिया गया था. साथ ही केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पास कराया गया था. इसके साथ आरक्षण की सीमा 65% करने के मामले को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की भी अनुशंसा केंद्र सरकार को की गई थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...