धनबाद। शादी ब्याह और लोकसभा चुनाव का सीजन चल रहा है। भीड़ भाड़ के बीच कोरोना की भी खबर आयी है। धनबाद में एक कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल है। संक्रमित मरीज बीसीसीएल का कर्मचारी है। पिछले कुछ दिनों से वो बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत कर रहा था, जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वो संक्रमित मिला है।

जानकारी के मुताबिक उसे इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल से बीसीसीएल का कर्मचारी धनबाद आया था, जहां कोरोना संक्रमित मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की निगरानी में उसका इलाज रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज की स्थिति अभी स्थिर है। उसके तबीयत में अभी कोई कुछ ज्यादा परेशानी नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग की कोशिश कर रहा है, ताकि उसके संपर्क में आये अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। मरीज से उसके बंगाल से धनबाद तक आने की जानकारी मांगी जा रही है। ताकि उसके संपर्क में आये लोगों का पता किया जा सके।

जल्द ही काटेक्ट ट्रेसिंग के बाद कुछ अन्य लोगों की भी स्वास्थ्य जांच करायी जायेगी, ताकि कोरोना की अन्य संभावनाओं को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। आपको बता दें कि अभी चुनावी सीजन है, इस भीड़भाड़ में कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...