जामताड़ा: जिले के शिक्षक यू-डायस पाटल पर यू-डायस चाइल्ड मैंडेटरी फिल्ड अपडेशन का डाटा अपलोड करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इससे शिक्षा विभाग का कार्य समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. शिक्षा विभाग ने 39 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर दो दिनों में डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन चेतावनी के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है।

जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र के माध्यम से कहा है कि ई- विद्यावाहिनी पोर्टल पर यू-डायस चाइल्ड मैंडेटरी फिल्ड अपडेशन के लिए सभी को निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कई बार प्रखंड कार्यालय एवं संकुल साधन सेवियों की ओर से भी सभी को इस कार्य को नौ मई 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. परंतु अभी तक पूर्ण नहीं किये गये हैं. यह अत्यंत ही खेद जनक है. डीएसइ ने दो दिनों के अंदर सभी को अपने- अपने विद्यालयों का यू-डायस का कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है।

पत्र में कहा गया था कि कार्य पूर्ण होने की स्थिति में जून माह का वेतन दिया जायेगा. वहीं यू-डायस का कार्य पूरा नहीं करने पर निजी स्कूलों को बंद करने के लिए आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीएसई दीपक राम ने कहा कि सभी विद्यालयों को यू- डायस भरना है. इसके लिए काफी समय दिया गया. अब ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...