गिरिडीह लंबे अरसे से बालिकाओं के लिए प्लस टू स्कूल का इंतजार कर रहे गिरिडीहवासियों के लिए अच्छी खबर है। गिरिडीह की जरूरत और बालिकाओं के उच्च शिक्षा का केंद्र सर जे सी बोस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में ग्यारहवीं के संकाय वाणिज्य, विज्ञान और कला में नामांकन शुभारंभ व सम्मान समारोह का आयोजन सर जे सी बोस सभागार में किया गया।

नामांकन शुभारम्भ कार्यक्रम में नृत्य करती छात्राएं

बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार सहित एसएमसी के सभी पदाधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में एक भव्य और संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत तिलक, चंदन और रोली लगाकर दीप प्रज्जवलित कर किया गया कार्यक्रम के शुरुवात में आफरीन परवीन, कुमारी पायल, पारुल प्रिया और कहकशा प्रवीण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय मुख्य द्वार जे स्वागत कर मंच की तरफ मुख्य अतिथि को पहुँचाते हुए

विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार से हमर छोटानागपुर हीरा नागपुर की मधुर धुन पर थिरकते हुए माननीय विधायक सहित सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वीटी, साक्षी, सुनीता चौड़े, प्रेरणा किस्कू ,नेहा किस्कू, शिल्पी वर्मा, सबीना, मनीषा मरांडी, शमिला भास्कर, शांभवी बाला सहित बालिकाओं की समुह ने इस रंगारंग कार्यक्रम को अंजाम देते हुए सभागार तक अतिथियों को पहुंचाया ।

सभागार में माननीय अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के साथ शिक्षिका पापिया सरकार और स्मिता प्रसाद ने किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शॉल के साथ अतिथियों का सम्मान बढ़ाया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत गीत पर एक खूबसूरत नृत्य का आयोजन किया गया। स्वागत नृत्य मालिक वारा, सौम्या, अमृता, प्रेरणा कुमारी, अनिता कुमारी, शाजिया परवीन, नुजहत परवीन, कहकशा निगार और अदिति कुमारी द्वारा अंजाम दिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद आगंतुक

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए झारखंड की माटी और देश प्रेम से सराबोर सुन मितवा गीत पर प्राची, ब्यूटी प्रिया, तारा सलोनी, अनुष्का एंजेल, और सुजाता ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। सभागार में उपस्थित तमाम अभिभावकों और 11वीं की छात्राओं ने खूबसूरत नृत्य पर जोरदार तालियों से इनका हौसला बढ़ाया। सोनार झारखंड के प्यारे धुन पर सिद्धू कहकशा, संजना, नीलू, सुहानी और रंजू के नृत्य ने विधायक सहित तमाम अतिथियों को अपनी ओर आकर्षित किया।

विद्यालय के प्लस टू के उत्क्रमण के इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल था। मुख्य कार्यक्रम की शुरुवात गिरिडीह सदर विधायक द्वारा वर्ष 2022 के मैट्रिक में विद्यालय के प्रथम तीन टॉपर्स को मोमेंटो और प्रमाण पत्र उनके अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति में देकर किया गया।

मौजूद आगंतुक


मालूम हो की 2022 में मैट्रिक में विद्यालय के प्रथम स्थान स्नेहा कुमारी सिन्हा, द्वितीय स्थान अनिशा कुमारी और तृतीय स्थान रेनू कुमारी को मिला था जिसे सम्मानित किया गया।


बालिकाओं की उच्च शिक्षा को समर्पित विद्यालय में माननीय विधायक के कर कमलों से 11वीं मे नामांकन का शुभारंभ किया गया। नामांकन हेतु प्राप्त आवेदन में से अधिकतम अंकों के प्राप्त करने वाले छात्र का 11वीं साइंस में स्नेहा कुमारी सिन्हा ,आर्ट्स मे पूजा कुमारी और कॉमर्स में कहकशा परवीन का नामांकन माननीय विधायक ने अपने कर कमलों से किया।


सभागार में उपस्थित आगंतुक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और छात्राओं की अधिक संख्या की ओर माननीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की विद्यालय के संसाधन की कमी को दूर करने की पहल करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार ने आश्वस्त किया कि जिले में शिक्षा की बेहतरी के लिए और छात्राओं को सुविधा मिले इसके लिए मैं शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गिरिडीह में अच्छा शैक्षणिक माहौल देने का प्रयास करूंगा।

मुन्ना प्रसाद कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हए

माननीय विधायक ने अपने संबोधन में कहा की सर जेसी बोस जैसे महान वैज्ञानिक की जमीन जहां बालिकाओं का भविष्य का निर्माण हो रहा है, निश्चित रूप से मेरे स्तर से वह हर संभव प्रयास होगा जिससे विद्यालय का कायाकल्प हो सके।साथ ही सभी को आश्वस्त किया की गिरिडीह में उच्च शिक्षा के लिए सर जे सी बोस यूनिवर्सिटी की परिकल्पना हमारी सरकार ने की है और हम उस तरफ तेज गति से कदम बढ़ा रहे हैं। गिरिडीह के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा।


बेटियों के प्रति मन से भावुक विधायक सोनू ने कहा की समाज में बेटियों का स्थान आज के समय में बहुत ऊंचा हो गया है। नामांकन शुभारंभ सह सम्मान समारोह का समन्वयन और संचालन शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा कर रहे थे ।
धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के पापिया सरकार, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, गीता कुमारी सिन्हा ,सपना कुमारी, कृष्णा प्रिया, राजेंद्र प्रसाद, पुलेज़ मरांडी, नाजिया शाहीन, अमरेश कुमार, मनोज कुमार,सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य अभिवावक उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...