रांची। मनी लांड्रिंग केस में आज रांची के ईडी जोनल कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी और दरोगा प्रयाग दास से पूछताछ की जाएगी। दोनों को आज सुबह 11 बजे ईडी ने तलब किया है। मनी लांड्रिंग केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में मुलाकात करने वालों से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है।

इसी कड़ी में रिटायर्ड डीएसपी और दारोगा को तलब किया गया है। हालांकि, पहली बार समन जारी किए जाने पर रिटायर्ड डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। जिसके बाद ईडी ने ED ने उन्हें दोबारा समन भेजकर रांची जोनल आफिस बुलाया है। 

वहीं आज ही बरियातू थाने के दरोगा प्रयाग दास से भी ईडी पूछताछ करेगी। प्रयाग दास भी रिम्स में पंकज मिश्रा से पेईंग वार्ड में मुलाकात कर चुके हैं।  सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद ईडी ने प्रयाग दास को समन भेज कर सोमवार को 11 बजे बुलाया है।  

पहली बार समन जारी किए जाने पर यज्ञनारायण तिवारी ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. ऐसे में ED ने उन्हें दोबारा समन भेजकर रांची जोनल आफिस तलब किया है. यज्ञनारायण तिवारी ने पहले समन पर पुलिस मुख्यालय से राय लेने के बाद उपस्थित होने की बात कही थी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...