कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शनिवार को मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता व आसपास के छह ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गार्डेनरीच के शाही अस्तबल लेन स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार अहमद खान और उनके पुत्र आमिर खान के ठिकाने पर छापेमारी की। इडी सूत्रों के अनुसार, घर से 17.50 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई है।

14 घंटे के छापे में अब तक 17.32 करोड़ और सोना मिले

मालूम हो कि गार्डेनरीचईडी के उस घर में14 घंटे के छापे में 17.32 करोड़ रुपये और कुछ सोना मिले हैं। 10 ट्रंकों में रुपये भरकर रात करीब 11.20 बजे ईडी टीम गार्डेनरीच से निकल गई। एसबीआइ के लोकल हेड आफिस के चेस्ट में इन ट्रंकों को रखा गया है। ईडी अधिकारियों ने कई दस्तावेज, लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इतनी मोटी रकम मोबाइल गेम ऐप के जरिए ठगी नहीं की जा सकती है। इसके तार हवाला रैकेट से भी जुड़े हो सकते हैं। जांच एजेंसी ईडी के मुताबिक राशि बढ़ सकती है। आठ नोट गिननेवाली मशीन से ट्रांसपोर्टर निसार अहमद खान और आमिर खान के घर में नोटों की गिनती हुई। स्टेट बैंक आफ इंडिया के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे।

महानगर और राज्य के निवासी अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इतनी बड़ी राशि का असली मालिक कौन है, इसका स्रोत क्या है और सबसे बड़ा सवाल – क्या इसमें भी कोई प्रभावशाली व्यक्ति शामिल है? क्योंकि जिस आमिर खान के खिलाफ 15 फरवरी 2021 को पार्क स्ट्रीट थाने में विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं हुई उसपर हाथ डालने की।

ईडी को थी सटीक जानकारी

वहीं अटकलें लग रही है कि व्यापारी के घर की प्रथम मंजिल पर पलंग के नीचे इतनी मोटी रकम है इसकी सटीक जानकारी आखिर ईडी को कैसे मिली? केंद्रीय जांच एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी के शब्दों में बिना किसी विशेष सूचना के इतनी गहनता से कहीं भी छापेमारी या तलाशी लेना संभव नहीं है। यह अभियान विशिष्ट इनपुट पर आधारित है। चाहे वह पार्थ चटर्जी की प्रेमिका का घर हो या इस गार्डनरीच में व्यवसायी का घर, कहीं भी पैसा खोजने के लिए दीवारों को तोड़ने या कोई अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी सटीक सूचना ईडी को थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...