रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए और समय मांगा था। खबर है कि ईडी अब दूसरे समन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने 3 सप्ताह का समय मांगा था लेकिन इस बीच ही ईडी दूसरे समन की तैयारी कर रही है,ऐसे में मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन की परेशानी बढ़ सकती है।

मनी लाउंड्रिंग केस और अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया था। 3 नवंबर को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए लेकिन ईडी के पास चिट्ठी भेजकर समय मांगा। मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा, की तीन सप्ताह का समय दीजिए। इस चिट्ठी के इतर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, यदि मैं गुनहगार हूं तो समन क्यों। यदि हिम्मत है, तो ईडी मुझे गिरफ्तार करे।

3 समन के बाद कोर्ट का रुख करती है ईडी


अब ईडी दूसरे समन की तैयारी कर रही रही है। ईडी ऐसे मामलों में 3 बार समन जारी करती है अगर तीसरी समन के बाद भी कोई व्यक्ति पूछताछ के लिए नहीं पहुंचता तो एजेंसी कोर्ट से उचित विधि-सम्मत कार्रवाई के अदालत फैसला देती है।

झारखंड में चढ़ा राजनीतिक पारा


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गये समन के बाद राज्य की राजनीति गर्म है। मुख्मयंत्री ने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाये वहीं कांग्रेस के दूसरे नेताओं के घर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई। झारखंड में महागठबंधन की सरकार ने राजभवन के समक्ष कल विरोध प्रदर्शन भी किया। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यपाल के पुराने बयान पर सवाल खड़े किये गये साथ ही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...