रांची 101 करोड़ रुपए के मिड डे मिल बैंक घोटाला से जुड़े मामले में कई सालों से फरार आरोपी राजू कुमार वर्मा अंततः गिरफ्त में आ ही गया। मिड डे मील रांची के हटिया ब्रांच के बैंक अकाउंट से करीब 101 करोड रुपए अवैध निकासी के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। आपको बता दें कि मिड डे मील के 101 करोड़ बैंक के अधिकारी अजय उरांव द्वारा गलत तरीके से ट्रांसफर कर दिया गया था। जबकि कुछ पैसों का रिकवरी बैंक द्वारा कर लिया गया था। लेकिन बाकी पैसे को देने से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय तिवारी भी राजू वर्मा के साथ जो इन पैसों को अपने कारोबार में निवेश के साथ अन्य बैंक अकाउंट में भी यह पैसे को ट्रांसफर किया था।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से हाल ही में जवाब मांगा था। जिसके बाद ईडी एक्शन में आ गई थी। साइबर फ्रॉड स्टाइल में ईडी ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी पटना के गायघाट से गिरफ्तार कर लिया। मामला दरअसल 2017 का है जिसमें में पैसों को गलत तरीके से निकासी कराई गई थी। इसमें सीबीआई के द्वारा 2019 में एफ आई आर दर्ज किया गया था तब से आरोपी फरार था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...