नयी दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप का असर भारत, पाकिस्तान और चीन में भी देखा गया है। वहीं भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा. ये झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किए गए. पंजाब और हरियाणा में भी ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में भी ऊंची इमारतों में रहने वालों को तेज झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आएरिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. ये भूकंप 1 बजकर 33 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर थी. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी।

उधर, हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगस (हमीरपुर) के विद्यार्थी कमरों से बाहर निकल आए। छात्रों को खुले मैदान में बैठाया गया।
राज्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता के बताया कि प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके लगे हैं। फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में 6 किमी गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...