गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का आखिरी दिन है। 5 सितंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार 3 बजे थम जाएगा और इससे पहले सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में प्रचार अभियान के आखिरी दिन रोड शो किया।

हेमंत सोरेन जहां खुली जीप में सवार थे तो वहीं झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके पीछे बाइक पर सवार होकर निकला। रोड शो को वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि “जगरनाथ दा को सच्चा सम्मान डुमरी चुनेगा तीर कमान।” वहीं बीजेपी के बाबूलाल मरांडी ने डोर टू डोर कैंपेन किया।

बाबूलाल ने किया डोर टू डोर कैंपेन जहां एक ओर डुमरी में हेमंत सोरेन ने रोड शो कर ताकत दिखाई तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डोर टू डोर कैंपेन के जरिए जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान भवनाथपुर से बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी की यशोदा देवी डुमरी में झामुमो की बेबी देवी को चुनौती दे रही ।

देखें वीडियो

रोड शो में शामिल हैं सरकार के कई मंत्री और विधायक

डुमरी में राजनीतिक पार्टियों की तबाड़तोड़ सभाएं अब भी जारी है वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज डुमरी में रोड शो कर रहे है. यह रोड शो 26 किलोमीटर का होगा जो कॉमर्स कॉलेज मैदान से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ रोड शो में डुमरी उपचुनाव के लिए I.N.D.I.A की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी और सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए है. सीएम हेमंत सोरेन के इस रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, विधायक सुदिव्य सोनू,विधायक सरफराज अहमद शामिल है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...