दुल्हन करती रही मंडप पर इंतजार, दूल्हा बारात सहित हो गया गायब, लव, सेक्स और धोखा की हैरान करने वाली फिल्मी कहानी…

रतलाम। युवक ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसका शारीरिक शोषण किया और जब दोनों की शादी का मंडप सज गया तो दूल्हा फरार हो गया। लव, सेक्स और धोखा का ये मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है, जहां सज-धज कर दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा।

युवक ने युवती से शादी का वादा किया था। तैयारी पूरी थी, दुल्हन अपने सोलह श्रृंगार करके मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही जबकि दूल्हा शादी के पहले ही रफूचक्कर हो गया और दुल्हन इंतजार करते रह गई। दूल्हे की हरकत से अपमानित वधू पक्ष मामले की शहडोल पुलिस अधिकारी से शिकायत की है।शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगपुर का है। यहां रहने वाली युवती के साथ उसी के गांव के रहने वाला पड़ोसी युवक दुर्गेश कोल ने एक साल पहले शारीरिक शोषण किया था जिस पर युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

इस मामले में युवक जेल की हवा भी खा चुका है। बुढ़ार न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। इस बीच युवक उस युवती से शादी के लिए तैयार हो गयाआरोपी युवक की भाभी गांव की सरपंच है। दोनों परिवारों द्वारा 23 नवंबर को शादी का दिन तय किया था। जमीन, गहनें गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम किया गया था। युवती के माता-पिता और परिजनों ने पूरी तैयारी की, लेकिन उस रात बारात नहीं आई। पुलिस में की गई शिकायत में कहा गया कि युवक के भाई ने बाइक और दो लाख रुपये दहेज में मांगे और बारात लेकर नहीं आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि चूंकि आरोपी युवक की भाभी सरपंच है इसलिए खैरहा थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई।

बच्चों को घुमाने गई महिला शिक्षिका की रेलवे स्टेशन पर मौत, लापरवाही किसकी?

Related Articles

close