पटना: बिहार में बड़ी संख्या में DSP के तबादले हुए हैं। 15 नये SDOP की भी पोस्टिंग हुई है, जबकि 23 ट्रेनी डीएसपी को भी नयी पोस्टिंग मिली है। SDOP इमामगंज रहे अजीत कुमार अब पटना ट्रैफिक डीएसपी बनाये गये हैं। वहीं राजीव चंद्र सिंह को भोजपुर के जगदीशपर, अजय सिंह को गया के वजीरगंज, महेश चौधरी को नवादा के पकड़ी बरावा, चंदन कुमार को मुज्जफरपुर के सरैया, राघव दयाल को मुज्जफरनगर, ओम प्रकाश को हाजीपुर, अशोक कुमार सीवान सदर, शिवम कुमार को समस्तीपुर रोसड़ा, विपीन कुमार को सुपौल के त्रिवेणीगंज, बिपीन बिहारी को बांका, राजेश कुमार को मुंगेर, अमित कुमार क दरभंगा, सुनील कुमार भभुआ, रविंद्र मोहन को बेगुसराय, मनोज राम को गया का नया एसडीओपी बनाया गया है।

वहीं श्याम किशोर रंजन व दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को आर्थिक अपराध इकाई, घूरण मंडल व गणपति ठाकुर को विशेष शाखा, मुकेश कुमार साहा को विशेष निगरानी इकाई, राजेश कुमार शर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच पटना, रामनरेश पासवान को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-15, भीमनगर, जितेंद्र पांडेय व सहरियार अख्तर को एसडीआरएफ, नंदजी प्रसाद व कृष्णनंदन कुमार को सीआइडी, अबु जफर इमाम को डिहरी आन सोन के डीआइजी कार्यालय में डीएसपी प्रशासन और सुनीता कुमारी को बेतिया डीआइजी कार्यालय के डीएसपी प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रांजल कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, अमरनाथ, अनुराधा सिंह व निशिकांत भारती को एटीएस, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी व निधि कुमारी को सीआइडी, मुशीर आलम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10, माहताब आलम, सियाराम यादव, ज्योति कश्यप, विवेक शर्मा व सर्वेश चंद्र को एसटीएफ, सोनल कुमारी, इमरान अहमद व अर्जुन कुमार गुप्ता को मद्य निषेध, कुमारी दुर्गा शक्ति व प्रभात रंजन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10, बिनिता सिन्हा को सीआइडी, सद्दाम हुसैन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16, प्रीतम कुमार को आर्थिक अपराध इकाई व मृदुलता को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी के पद पोस्टिंग दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...