तमंचे पर डिस्को : बार बालाएं बर्थडे पार्टी में कर रही थी डांस, युवक दागने लगा धांय-धांय गोलियां… वीडियो हुआ वायरल

झांसी। तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बार बालाएं ठुमके लगा रही है, वहीं एक युवक स्टेच पर धांय-धांय गोलियां दाग रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है। जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग से सनसनी फैल गयी। मामले में वायरल VIDEO पर अब जांच शुरू हो गयी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि डांस कर रहीं बार बालाओं के साथ स्टेज पर एक युवक अवैध राइफल लेकर पहुंचा और हवा में फायर करने लगा।

इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बनाकर वायरल दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आरी गांव में बर्थडे पार्टी को रंगारंग बनने के लिए बार बालाओं के डांस प्रोग्राम रखा गया था। जब बार बलाएं स्टेज पर डांस कर रही थीं। तभी भीड़ से उठ कर एक युवक स्टेज पर पहुंचा और राइफल से फायर करने लगा।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मनगर निवासी पीयूष यादव की भांजी का बर्थडे था. बर्थ डे पार्टी में पीयूष ने बाहर से आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई थी. डांस के दौरान पीयूष का दोस्त एक दोस्त स्टेज पर चढ़ा और राइफल से हर्ष फायरिंग करने लगा।

ये बोल कांग्रेस का कर देंगे कबाड़ा...कोई रिजेक्टेड सामान, तो कोई बाजार में बिकने वाला... कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान को BJP बनाने जा रही बड़ा मुद्दा

Related Articles

close