धनबाद । बदले मौसम के बीच धनबाद के सुदूर टुंडी क्षेत्र में डायरिया ने दस्तक दी है। टुंडी के लक्ष्मणपुर में डायरिया से 10 लोग पीड़ित मिले हैं। इधर डायरिया की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। खुद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने प्रभावित गांव का दौरा किया है। खुद सिविल सर्जन ने भी मरीजों की जांच की और ऐहितियात बरतने की चेतावनी दी।

पीड़ित 10 लोगों में 4 मरीज को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, वहीं 4 मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। एक मरीज को निजी हास्पीटल में भर्ती किया गया है।

दरअसल डायरिया की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिली थी, जिसके बाद खुद सिविल सर्जन ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम दृष्टिया डायरिया की वजह दूषित पानी को बताया है, लोगों को हिदायत दी गयी है कि वो पानी को उबालकर या फिर छानकर पीये। टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को विशेष हिदायत दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित जाकर मरीजों की जांच करें। जो भी डॉक्टर अथवा कर्मचारी लापरवाही करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि बुखार को लेकर सभी पंचायतों में सैंपल लिए जाएंगे। जहां लोग बीमारी से पीड़ित पाए जाएंगे उन्हें चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा डायरिया से बचने के लिए इलाके में ओ आर एस का पाउडर बांटा गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...