Dhanbad: MLA Raj Sinha inaugurated malnutrition treatment center, facility will be available in Sadar Hospital.

Dhanbad। झारखंड की आर्थिक राजधानी धनबाद में आज भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है की मीडिया की गलियारों में सुर्खियां बनी रहती है।हालांकि इसकी बेहतरी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस दिशा में सदर अस्पताल में बच्चों के कुपोषण दूर करने से कुपोषण उपचार केंद्र की आज शुरुवात हो गई।

विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन और सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजकुमार सिंह सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौके पर मौजूद रहे. कुपोषण उपचार केंद्र खोलने की मांग विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाई थी. हालांकि सरकार के द्वारा सदन में कहा गया था कि यह मामला प्रक्रिया में है. सरकार ने धनबाद में बहुत जल्द कुपोषण केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया था.

विधायक राज सिन्हा ने कहा

 धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि काफी अर्से से धनबाद में कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा में भी आवाज उठाई गयी थी. सरकार ने जिस पर संज्ञान लेते हुए फंड मुहैया करवाया. उन्होंने धनबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसको लेकर बधाई भी दी है.

10 बेड का कुपोषण उपचार केंद्र

सदर अस्पताल में बने कुपोषण उपचार केंद्र में कुल 10 बेड हैं. कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए जहां भर्ती किया जाएगा, इसके साथ ही डॉक्टर बेहतर तरीके से ना सिर्फ इलाज करेंगे बल्कि उनकी देखभाल भी होगी. अलग से किचन बनाया गया है. जहां कुपोषित बच्चों का भोजन तैयार किया जाएगा. पोषक आहार कुपोषित बच्चों को दिया जाएगा.

कुपोषित बच्चों के लिए खेल के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां कुपोषित बच्चे खेल सकेंगे, ताकि उनका अच्छी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. वह एक आम बच्चों की तरह जीवन में आगे बढ़े. इसकी पूरी तैयारी कुपोषण उपचार केंद्र में की गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...