गिरिडीह : जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात (उसरी फॉल) में डूबने से छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र बिहार के गया जिला अंतर्गत गया शहर का रहने वाला राजेश कुमार (28 वर्ष) था. राजेश धनबाद के आइएसएम का छात्र था. धनबाद आइएसएम में वह एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. राजेश कुमार अपने घर का एकलौता पुत्र था. ये घटना रविवार की है.

बताया जाता है कि वह अपने दोस्त विक्की के साथ रविवार को बाइक पर सवार होकर उसरी फॉल आया था. यहां पर जलप्रपात का विहंगम दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह जलप्रपात में जा गिरा. जलप्रपात में गिरने के बाद उसके साथी ने काफी शोर मचाया. कुछ देर में आस पास मौजूद लोग पहुंचे.

सदर अस्पताल में तोड़ा दम

राजेश को किसी तरह प्रपात से बाहर निकाला गया. राजेश को जीवित निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. यहां पर उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी परिजनों और कॉलेज प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन और कॉलेज के पदाधिकारी गिरिडीह पहुंचे, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो कॉलेज कैंपस और अन्य साथियों में भी शोक की लहर है.

मृतक के दोस्त विक्की ने बताया कि रविवार की सुबह ही दोनों ने उसरी फॉल घूमने का निर्णय किया और बाइक से यहां पर पहुंचा. इसी दौरान राजेश तस्वीर ले रहा था और पानी में जा गिरा. बाद में उसे किसी तरह जलप्रपात से बाहर निकाला गया और अस्पताल भी लाया गया लेकिन वह बचा नहीं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...