धनबाद: एक तरफ 22 जनवरी को आयोध्या में रामलला के विराजमान होने को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग है. वहीं, दूसरी ओर असमाजिक तत्व धनबाद में उस उमंग उल्लास को खराब करने का काम कर रहे हैं. आपसी भाई चारे सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र छाताबाद 5 नंबर पानी टंकी के पास यज्ञ स्थल के लिए बनाई गई हवन कुंड कुटिया को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे हवन कुंड की कुटिया पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. कुछ महीने पहले इस स्थान पर यज्ञ हुआ था, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे थे. अब यहां 22 जनवरी को हवन करने की तैयारी चल रही थी. दरअसल, उस दिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसका उत्साह धनबाद के लोगों में भी है. मगर, असामाजिक तत्वों द्वारा उस यज्ञ स्थली को जलाकर क्षेत्र में अशांति उतपन्न करने का काम किया गया है।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को दी. विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने घटना की निंदा की. साथ ही लोगों से कहा कि इस यज्ञ स्थली को 22 जनवरी के दिन रामलला के मंदिर में विराजमान होने के मौके पर सुंदर तरीके से सजाने का निर्णय लिया गया था।

मगर, असामाजिक तत्वों ने इसमें बाधा पहुंचाने का काम किया है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की जाएगी. यदि पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन करेंगे. किसी भी परिस्थिति में असमाजिक तत्वों को छोड़ा नही जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...