धनबाद। एसएनएमएमसीएच में उस वक्त हड़कंप मच गया, जहा देर शाम अस्पताल में आग लग गयी। हालांकि खुशकिस्मती की बात ये रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना अस्पताल के डायलसिस विंग में हुई है। अस्पताल में आग की सूचना के बाद तत्काल ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी।

धुंओं के बीचों बीच मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। घटना को लेकर ये जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक आग की वजह से अस्पताल के दूसरे वार्डों में भी धुंआ भर गया।

अस्पताल के सभी मरीज सुरक्षित हैं, उन्हें समय रहते ही दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद करीब 15 मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। इधर घटना के बाद मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। मरीजों को शिफ्ट कराने में मरीजों के परिजनों ने भी मदद की। फिलहाल अस्पताल में स्थिति सामान्य है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...