Deputy Commissioner, SSP visited Haral regarding Prime Minister Modi’s Dhanbad program

धनबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 04 फरवरी 2024 को प्रस्तावित धनबाद आगमन कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी का दौरा किया।

टीम ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के हैलीपैड, सेफ हाउस, पहुंच पथ, वेटिंग एरिया, हर्ल के गेस्ट हाउस, टाटा स्टील के गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन, बीआईटी सिंदरी के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।

वहीं उपायुक्त ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही हर्ल प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।

इस दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, एसडीपीओ सिंदरी श्री अभिषेक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड श्री संत सिंह, एचआर मैनेजर श्री विक्रान्त कुमार, चीफ मैनेजर श्री प्रदीप घोष, सुरक्षा पदाधिकारी श्री अरूण कुमार उदगता, एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी श्री देबदास अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...