Deoghar : सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान की दर्दनाक मौत : आज सुबह ही छुट्टी पर घर लौटा था जवान
देवघर : देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर देवघर-दुमका रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार आर्मी जवान कि मौत हो गयी. मृतक का नाम अजय कुमार सिंह (35) है, जो असम राइफल्स के अरुणाचल प्रदेश में तैनात था. होली की छुट्टी में सोमवार सुबह ही वह डाबरग्राम के समीप गायत्रीनगर कॉलोनी स्थित अपने घर आया था. मूल रूप से वह धनबाद जिला के पुटकी थाना क्षेत्र के जाटोडीह बस्ती का रहने वाला था. पिछले डेढ़ वर्ष से डाबरग्राम के पास घर बनाकर रह रहा था।
एसडीपीओ ने घटनास्थल पर जाकर की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार सहित नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह, बैधनाथ धाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद एसडीपीओ व नगर थाना प्रभारी घटना का पता करने घटनास्थल पर गये. घटना की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी नीतू देवी सहित अन्य परिजन व करीबी सदर अस्पताल पहुंचे.
दहाड़ें मारकर रोने लगी पत्नी
पति का शव देखते ही नीतू देवी दहाड़ें मारकर रोने लगीं. रोते-रोते कह रही थी कि आज ही सुबह छुट्टी पर घर आये थे. हवाई चप्पल लाने के लिए बाइक से जसीडीह बाजार जा रहे थे. जसीडीह बाजार जाने के क्रम में ही रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने अजय की बाइक में ठोकर मार दी.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया
घटना की सूचना पाकर जसीडीह की हाइ-वे पैट्रोलिंग टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक के पड़िसियों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गयी. लोग जवान की पत्नी को समझाने-बुझाने में जुट गये थे.